प्रशांत महासागर में 9 गर्म जल धाराएं हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं-
1. उत्तरी विषुवत रेखीय जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
2. क्यूरोसियो की जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
3. उत्तरी प्रशांत जल प्रवाह, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
4. अलास्का की जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
5. एलनीनो जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
6. सुशीमा की जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
7. दक्षिण विषुवतरेखीय जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
8. पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
9. विपरीत विषुवतरेखीय जलधारा, यह भी प्रशांत महासागर में स्थित एक गर्म जलधारा है।
एलानीनो और सुशीमा दो दोस्त हैं जो ,क्यूरोसियो जाना चाहते हैं, परन्तु आस पास का मौसम बहुत गर्म है, इसलिए वे उत्तरी प्रशांत की तरफ से अलास्का होते हुए , पूर्वी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जहां उन्होंने विषुवत रेखा के उत्तर और दक्षिण में जाकर फिर विपरीत दिशा में जाकर रेखा को पार किया।
प्रशांत महासागर में स्थित ठंडी जलधारा-
प्रशांत महासागर में चार ठंडी जलधाराएं स्थित हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं-
1) क्यूराइल विषुवत रेखीय जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक ठंडी जलधारा है।
2) कैलिफोर्निया की जलधारा, प्रशांत महासागर में स्थित एक ठंडी जलधारा है।
3) हंबोल्ट या पेरूवियन की जलधारा,प्रशांत महासागर में स्थित एक ठंडी जलधारा है।
4) अंटार्कटिका की जलधारा, यह प्रशांत महासागर में स्थित एक ठंडी जलधारा है।
प्रशांत महासागर में स्थित जल धाराओं से संबंधित प्रश्न-
प्रश्न (1)-निम्न में से किस जलधारा का नाम पेरूवियन जलधारा भी है-
A) क्यूरोसियो जलधारा
B) अलास्का जलधारा
C) हंबोल्ट जलधारा
D) पूर्वी ऑस्ट्रेलिया जलधारा
Ans- C, हंबोल्ट जलधारा को पेरूवियन जलधारा भी कहते हैं, यह एक ठंडी जलधारा है जो प्रशांत महासागर में स्थित है।
प्रश्न (2)-अलास्का किस प्रकार की जलधारा है-
A) ठंडी जलधारा
B) गर्म जलधारा
Ans.B, अलास्का की जलधारा एक गर्म जलधारा है, जबकि अलास्का उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी क्षेत्र में पढ़ने वाला बर्फ से ढका हुआ एक क्षेत्र भी है, इसलिए यह प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर सकती है ।
क्यूरोसियो तथा क्यूराइल जलधारा में अन्तर-
क्यूरोसियो एक गर्म जलधारा जबकि क्यूराइल एक ठंडी जलधारा है।
नोट- महासागरीय जलधाराओं का नाम एवं प्रकृति निश्चित होती है चाहे वह किसी भी महासागर में स्थित क्यों न हों, उदाहरण के लिए उत्तर विषुवत रेखीय जलधारा प्रशांत महासागर तथा अटलांटिक महासागर दोनों महासागरों में विस्तृत है तथा दोनों महासागरों में इसकी प्रकृति गर्म है।
अन्य परीक्षा उपयोगी टापिक-
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box